बांका.
उत्पाद विभाग के टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सांझोतरी चेक पोस्ट के समीप से कार सवार जमशेदपुर निवासी साकेत कुमार झा, धोरैया थाना अंतर्गत बासबिट्टा नदी किनारे से स्कूटी सवार पीपरा निवासी कुंदन कुमार महतो को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि दूसरी बार शराब सेवन के आरोप में करझौसा चौक के समीप से कटोरिया पेटलिकेन निवासी परमेश्वर राय को गिरफ्तार किया गया. साथ ही दोनों वाहन को भी जब्त किया गया है. इसके बाद सभी व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है