बेलहर. थाना क्षेत्र के साहबगंज एवं खरवा गांव के दो बालू माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनाें पर पुलिस पर हमला करने, जब्त की गयी ट्रैक्टर को भगाने का आरोप था. थाना कांड संख्या 153/25 में धारा 26(2)/115(2)/111/303(2)/317(2)/262/121(1)/121(2)/132/238/352/351 (2)/3(5) बीएनएस 2023 के प्राथमिकी अभियुक्त साहबगंज खरवा गांव के बिंदेश्वरी यादव उर्फ बिनो यादव एवं आदित्य कुमार उर्फ छोटू कुमार पिता उमेश यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर साहबगंज बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों बालू माफिया के द्वारा दो महत्वपूर्ण अवैध बालू खनन के खिलाफ छापामारी करने गयी पुलिस के साथ खींचातानी एवं पथराव करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी. इस छापामारी अभियान में पुअनि आदित्य कुमार, प्रदीप चौधरी के साथ पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है