कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत भोरसार गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. कुल्हाड़ी, लाठी-डंडा व ईंट के प्रहार से मारपीट हुई. कांड में दोनों पक्षों से कुल चार लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. मारपीट में एक पक्ष से दिनेश राय (60वर्ष), उसका पुत्र गुड्डु राय (42वर्ष) व गौरव राय (38वर्ष) घायल हुए हैं. दूसरे पक्ष से शंभु यादव (55वर्ष) जख्मी हुए हैं. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग आवेदन दिया गया है. प्रथम पक्ष से जख्मी दिनेश राय ने गांव के ही शंभु यादव, गोवर्द्धन यादव, संतोष यादव, फाल्गुनी यादव आदि पर जमीन में जबरन घेरान देने एवं विरोध करने पर पथराव करते हुए कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. दूसरे पक्ष से जख्मी शंभु यादव ने गांव के ही दिनेश राय, गुड्डु राय, गौरव राय सहित अन्य लोगों के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. जमीन के घेरान को जबरन उखाड़ फेंकने व ईंट चलाकर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है