बांका. लंबे समय से जिले में ब्राउन शुगर का काला कारोबार धीमे-धीमे ही सही, लेकिन अपना पांव पसार रहा है. इसकी बानगी भी समय-समय पर दिखती रहती है. इस कड़ी में शुक्रवार को सदर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसमें सदर थाना क्षेत्र के रीगा निवासी कृष्ण कुमार उर्फ सुक्कर पिता बाबुलाल यादव (22 वर्ष) एवं बिशनपुर निवासी राजहंस कुमार पिता राकेश सिंह (21वर्ष) शामिल है. इनके पास से पुलिस ने कुल 6.54 ग्राम मात्रा में ब्राउन शुगर भी जब्त किया गया. इस संबंध में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गत कुछ दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि थाना में ब्राउन शुगर का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर व रीगा बहियार में छापेमारी की. पुलिस को देखते ही दोनों अभियुक्त भागने लगे. जिन्हें पुलिस बलों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना-अपना नाम और अपना जुर्म भी कबूल किया. दोनों ब्राउन शुगर को चोरी-छिपे बिक्री करता था, जबकि कुछ अन्य सहयोगी का भी नाम बताया है, जिस पर पुलिस काम कर रही है. वहीं गिरफ्तार दोनों तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. साथ ही कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. छापेमारी में टीम में एसडीपीओ के अलावे सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआइ संदीप कुमार आनंद, विकास कुमार, पवन कुमार, मंटू कुमार, सुनील कुमार, सत्यजीत कुमार, निर्मल झा, कृत्यानकांत झा एवं डीआइयू प्रभारी राजेश कुमार, सिपाही प्रशांत कुमार, विजय कुमार, धमेंद्र कुमार, राजू कुमार व इश्हाक आलम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है