बांका. बांका-बेलहर मुख्य मार्ग स्थित विषहारा के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें बाइक पर सवार एक महिला प्रधानाध्यापक सहित दो लोग जख्मी हो गये. दोनों का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक सरिता झा अपने सहयोगी शिक्षक अनुज कुमार के साथ बाइक से घर जा रहे थे. इसी क्रम में विषहारा के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें बाइक पर सवार दोनों लाेग गिर गये और जख्मी हो गये. वहीं मौके से चालक पिकअप लेकर फरार हो गया.
जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, तीन जख्मी
बांका. सदर थाना क्षेत्र के चुभिया गांव में जमीन खरीद बिक्री के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गया. इसमें दोनों पक्ष से तीन लोग जख्मी हो गये. तीनों जख्मी का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार मो. इब्राहिम व मो सलीम के बीच जमीन खरीद बिक्री को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में बुधवार को कहा सुनी होने लगी और मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से मो इब्राहिम व उसका पुत्र खुशहाल जख्मी हो गया. जबकि दूसरे पक्ष से मो सलीम जख्मी हो गये. वहीं दोनों पक्षों के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया. आवेदन को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है