अमरपुर. अमरपुर -शाहकुंड मुख्य पथ पर पवई चौक के समीप सवारी बिठाने को लेकर दो टोटो चालकों के बीच हुई मारपीट में एक चालक जख्मी हो गया. जख्मी दौना गांव निवासी चालक सोनू यादव का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. जख्मी चालक ने बताया कि पवई चौक पर एक सवारी उनकी वाहन पर आकर बैठ गया. तभी जानकीपुर गांव का टोटो चालक जबरन उक्त सवारी को उनकी वाहन से उतारकर अपनी वाहन पर बिठाने का प्रयास करने लगा. लेकिन सवारी वाहन से नहीं उतरा और वह सवारी को लेकर अमरपुर आ गया. जब अमरपुर से दूसरी सवारी को लेकर पवई जा रहा था. तभी बादशाहगंज गांव के समीप जानकीपुर गांव के टोटो चालक अपने एक अन्य साथियों के साथ मिलकर उनका रास्ता रोक लिया तथा उन्हें वाहन से उतार कर मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी ने बताया कि वह चालक का नाम नहीं जानता है. बल्कि चेहरे से उन्हें पहचानता है. मामले को लेकर जख्मी चालक ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है