शंभुगंज. शंभुगंज – इंग्लिशमोड़ मुख्य मार्ग पर जोगनी गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार दो महिला जख्मी हो गयी. घटना के बाद जख्मी दोनों महिला को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया गया. जख्मी महिला शंभुगंज थाना क्षेत्र के रुदपैय गांव निवासी सरिता कुमारी पति राहुल कुमार और रूबी देवी पति नंदकिशोर मंडल हैं. जानकारी के अनुसार रूदपैय गांव में घर में शादी समारोह का आयोजन रहने के कारण दोनों महिला अपने ही रिश्तेदार के बाइक से शादी की सामग्री खरीदारी करने अमरपुर गयी थी. जहां वापस घर लौटने के दौरान जोगनी मोड़ पर पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने बाइक में ठोकर मार दिया, जिससे बाइक पर सवार महिला सरिता कुमारी और रूबी देवी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जबकि ठोकर मारने वाला चालक बाइक लेकर भागने में सफल हो गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अजय शर्मा के द्वारा जख्मी दोनों महिला का इलाज कर देर शाम घर जाने के लिये अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है