पंजवारा- धोरैया मुख्य मार्ग पर गंगदौरी मोड़ के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवक जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा दोनों जख्मियों को उपचार के लिए धोरैया अस्पताल पहुंचाया गया. जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत कचराती गांव निवासी धीरज कुमार तथा रौशन कुमार गोस्वामी के रूप में हुई. अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ मनेश पोद्दार ने दोनों जख्मियों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर कहलगांव से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान गंगदौरी मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में दोनों युवक जख्मी हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है