अमरपुर.
थाना क्षेत्र के इंगलिशमोड़ भाया पुनसिया पथ पर मादाचक गांव के समीप ऑटो पलटने से वाहन पर सवार एक युवक जख्मी हो गया. परिजनों व ग्रामीणों की मदद से जख्मी दुर्गेश कुमार को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ अमीत कुमार शर्मा ने जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी ने बताया कि वह गुरुवार की संध्या धरमपुर हाट खरीदारी करने आया था. जहां से खरीदारी कर वह वापस ऑटो पर सवार होकर अपने घर सिमरपुर जा रहा था. तभी अचानक मादाचक गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है