23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय मंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण

रजौन प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहेब एवं सरदार पटेल के बाद समाजवादी नेता पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा भी स्थापित की गयी.

कार्यक्रम में बांका के सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित कई लोगों ने लिया भाग

बांका/रजौन. रजौन प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहेब एवं सरदार पटेल के बाद समाजवादी नेता पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा भी स्थापित की गयी. जन नायक कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण रविवार को भारत सरकार के कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने किया. इस दौरान उन्होंने उनके आदमकद प्रतिमा के समीप बने पुस्तकालय भवन का भी उद्घाटन किया. मौके पर पूर्व सांसद सह पूर्व विधायक मंगनी लाल मंडल, बांका के सांसद गिरधारी यादव, पूर्व विधायक मनीष कुमार मुख्य रूप से मंचासीन थे. जननायक कर्पूरी ठाकुर एकता विचार मंच के नेतृत्व में आयोजित अनावरण समारोह की अध्यक्षता विष्णुदेव ठाकुर ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर गरीबों, शोषितों व वंचितों की आवाज थे. उन्होंने कहा कि जननायक ने मुझे जन्म जरूर दिया है, लेकिन आज भी वह आम नागरिकों की तरह मेरे भी जननायक हैं. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें तीन रूपों में देखा है. पहला रूप सृष्टि कर्ता, दूसरा भोलेनाथ का और तीसरा भगवान श्री कृष्ण का रहा है. उन्होंने तीनों रूपों का व्याख्यान करते हुए अपने पिता जननायक के आदर्शों पर चलने के लिए लोगों से आह्वान किया.

सांसद, पूर्व विधायक सहित अन्य ने किया संबोधित

बांका के सांसद गिरधारी यादव ने कहा कि दलितों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों की राजनीति को जीवित रखने के की बात कही. उन्होंने कहा कि आपस में लड़कर हम मुकाम हासिल नहीं कर सकते. पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल ने कहा कि मैंने उनकी सादगी को देखा है. उन्होंने कहा कि वह ना होते तो हम नहीं होते. विद्यालयों में गरीबों को पठन-पाठन के लिए निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर ने ही फैसला लिया था. पूर्व विधायक मनीष कुमार ने कहा कि रजौन प्रखंड की धरती शुरू से समाजवादियों की रही है. इसके पूर्व मेरे प्रयास से ही प्रखंड मुख्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा इसके बाद लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है. रजौन इन महा पुरुषों की आदमकद प्रतिमाएं इस बात का गवाह है कि यह क्षेत्र समाजवादियों का गढ़ रहा है.

कार्यक्रम में यह लोग थे शामिल

कार्यक्रम में जदयू जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, जदयू प्रदेश सचिव सह कहलगांव विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह, समाजवादी नेता सत्यनारायण सिंह, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सचिव प्रवीण कुमार सिंह, मिथिलेश उर्फ टिंकू सिंह, जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश्वर प्रसाद सिंह ,एमएलसी प्रतिनिधि संजय पंडित, जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, उमेश्वर पप्पू वर्मा, विपिन कुशवाहा, जदयू मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी, कॉलेज पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह, आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी प्राचार्य अमरेंद्र कुमार चौधरी, राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुजफ्फर, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, अधिवक्ता बमबम यादव, दशरथ ठाकुर, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल,रजौन पैक्स अध्यक्ष विभाष साह, रजौन दक्षिणी भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश उर्फ बंटी, बम बम चौधरी, संजय राव, सैलून ठाकुर, देवनारायण ठाकुर, रमाकांत उर्फ उपेंद्र ठाकुर, गनौरी ठाकुर, संजय ठाकुर, दिवाकर यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel