बांका/रजौन. नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में एक बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए रविवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित गृहस्वामिनी स्व. निरंजन चौधरी की पत्नी पदमा देवी ने नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस के नाम आवेदन देकर कहा है कि मेरे घर में रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है. चोरों ने जेवरात, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामान की चोरी कर लिया है. चोरी की इस घटना में करीब 3 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति के चोरी कर लिए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. इधर नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस ने डॉग स्क्वाड टीम की भी मदद ली, लेकिन पुलिस किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पायी है. बहरहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है