धोरैया. सन्हौला-धोरैया मार्ग पर बस स्टैंड के सामने एक दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार नकाबपोश अज्ञात चोरों ने बस स्टैंड के सामने एसएन बाजार दुकान में शनिवार की देर रात करीब एक बजे बाद छत के रास्ते दुकान के अंदर प्रवेश किया. इस दौरान नकाबपोश चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी का तार तो काट दिया, लेकिन तार काटते समय चोरों का नकाबपोश तस्वीर कैमरे पर कैद हो गयी. सूचना पर धोरैया थानाध्यक्ष अमित कुमार के निर्देश पर एसआई राजीव कुमार पुलिस बलों के साथ दुकान पहुंच मामले की छानबीन की. दुकान के प्रोपराइटर गौरव कुमार ने बताया कि शनिवार की रात एक बजे तीन दुकान छत की तरफ से घुस कर काउंटर में रखे 5 से 6 हजार नगद, कपड़ा व कुछ सामान की चोरी कर ली. बताया कि 10 से 15 हजार तक के सामान को नकाबपोश चोरों ने चुरा लिया. चोरों के इरादे कैश चुराने के थे, लेकिन कैश ज्यादा नहीं रहने पर चोरों ने कपड़ा व अन्य सामान की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन आने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है