बेलहर. थाना क्षेत्र अंतर्गत पसिया मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ी थी. सोमवार की रात उक्त ट्रक से अज्ञात चोरों ने 5 चक्का खोलकर चोरी कर लिया. जानकारी के अनुसार लगभग 22 दिन पूर्व भागलपुर से जमुई बालू लोड करने जा रही एक ट्रक पसिया मोड़ के पास एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जो सड़क के किनारे ही खड़ी थी. जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गयी थी तथा खलासी बुरी तरह जख्मी हो गया था. इस ट्रक से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक ओर का पांच चक्का खोल कर चोरी कर लिया. मामले की सूचना मंगलवार की सुबह पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है