23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए छात्राओं को दिया गया टीका

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया.

बौंसी. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्राओं को एचपीवी टीकाकरण लगाने की शुरुआत की गयी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ,अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार और विद्यालय के प्राचार्य संजय पांडे के देखरेख में कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी. वैक्सीनेशन कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की स्टाफ नर्स आशा देवी, पूजा देवी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गए एनम के द्वारा किया गया. सिविल सर्जन के निर्देश के बाद स्कूल के 9 साल से 14 साल तक के करीब 75 से अधिक बालिकाओं का टीकाकरण किया गया.अस्पताल प्रबंधक ने बताया की टिका 9 वर्ष से 14 वर्ष के लड़कियों को देना है. यह टीका सर्वाइकल कैंसर से बचाव करता है. मंगलवार को वैक्सीनेशन की पहली खुराक छात्राओं को दी गई है. इस मौके पर आरबीएसके की टीम के द्वारा भी विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. डॉक्टर शगुफ्ता प्रवीण और उनकी टीम के द्वारा सभी की जांच की गई. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति से आशुतोष शुक्ला, सत्येंद्र राय,कौस्तभ राय, पवन कुमार,पूनम कुमारी, रिया जयता,संतोषनी नायक, अनिता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel