बांका.
शहर के बाबूटोला स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सोमवार को डॉक्टर्स डे सह वन महोत्सव सप्ताह आयोजित हुआ. इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्रा के निर्देश में सभी कनिष्ठ वर्ग के छात्राओं ने चिकित्सक पोशाक चिकित्सा उपकरण यथा स्टेटस्कोप को धारण कर रंगारंग गतिविधियों के माध्यम से डॉक्टर्स डे को यादगार बनाया. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और जटिलताओं के कारण हम सभी विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं और उसके समाधान में चिकित्सा जगत के अद्यतन प्रयास को भुलाया नहीं जा सकता है. इस धरा पर चिकित्सा चिकित्सक भगवान का ही दूसरा स्वरूप है, जो हमें कठिनाइयों से बाहर निकलकर जीवन के वास्तविक आनंद को पाने में सराहनीय प्रयास कर रहे हैं. एक अन्य कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर पौधरोपण का कार्य भी संपादित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपनी संपूर्ण भागीदारी निभाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है