झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों पर लगी रोक,
नियम तोड़ने वालों पर लगाया जायेगा जुर्माना
बौंसी. भागलपुर से चलकर बौंसी-हंसडीहा के रास्ते बाबा बासुकीनाथ जाने वाले कांवरियों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मालूम हो कि रविवार को इस मार्ग से भारी संख्या में डाक बम के साथ-साथ पैदल कांवरिया और विभिन्न वाहनों पर सवार कांवरिया बाबा फौजदारी के दरबार में जल चढ़ाने के लिए जाते हैं. कांवरियों की सुरक्षा के साथ-साथ उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पुलिस कप्तान उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के द्वारा झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे के भलजोर चेक पोस्ट के समीप रोक लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह सभी वाहन सोमवार की सुबह ही अब झारखंड से बिहार में प्रवेश कर पायेंगे. साथ ही उन्होंने नेशनल हाईवे के किनारे के सभी ढाबा मालिकों को निर्देश दिया है कि अगर उनके ढाबा के सामने कोई भारी वाहन खड़ा है तो उसे अविलंब वहां से हटवा दें. अन्यथा वैसे वाहन सोमवार की सुबह आठ बजे के बाद ही वहां से रवाना हो पायेंगे. बताया गया कि ऐसा नहीं करने वाले होटल संचालकों, पेट्रोल पंप संचालकों के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 126 के अंतर्गत कार्रवाई हो सकती है. ऐसे में होटल संचालकों और पेट्रोल पंप संचालकों को छह माह तक की कार्रवाई की जा सकती है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसे वाहनों से ऑनलाइन जुर्माना वसूलने की भी तैयारी की गयी है. मालूम हो कि नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों के चलने से कांवरियों को दिक्कत हो सकती है. थानाध्यक्ष ने सभी गाड़ी मालिक और चालकों से सहयोग की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है