शंभुगंज. शंभुगंज से खेसर जाने वाली पथ में प्रतापपुर गांव के पास सड़क पर जलजमाव की समस्या से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल रही है, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार उक्त पथ में प्रतापपुर गांव के पास पिछले दो दशक से सड़कों पर नाला नहीं रहने के कारण जलजमाव होते रहता था. लेकिन इस बार जब सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों को खुशी हुई, कि अब नाला का भी निर्माण होगा, लेकिन सड़क का निर्माण पूरा कर लिया गया और नाला का निर्माण कार्य नहीं किया गया. अब स्थिति यह हो गयी है कि पूर्व की भांति ही हल्की बारिश में भी सड़कों पर ही जल जमाव हो रहा हैं. बताया जा रहा है कि लोगों के घरों का पानी भी सड़क पर ही निकासी हो रहा हैं. ग्रामीण युवा प्रिंस कुमार, सुमन कुमार, आलोक कुमार, अभिषेक कुमार, सुमित कुमार आदि ने बताया कि कई बार प्रतापपुर गांव में सड़कों पर 200 फीट तक होने वाले जल जमाव की समस्या को लेकर स्थानीय सांसद और विधायक तक से शिकायत कर समस्या का समाधान करने की मांग की गयी, लेकिन आज तक ग्रामीणों की जल जमाव की समस्या पर कोई भी नेता गंभीर नहीं हुए, जिससे यहां के लोगों में नेताओं के रवैया से आक्रोश व्याप्त हैं. झखरा पंचायत के पूर्व मुखिया निर्मल कुमार ने बताया कि पूर्व में सड़क के किनारे नाला का निर्माण कार्य किया गया था, लेकिन पानी निकासी का कोई साधन नहीं रहने के कारण नाला में मिट्टी भरकर सड़क के लेवल बना दिया गया. जिसके कारण सड़कों पर जल जमाव होने लगी. प्रतापपुर गांव निवासी सह प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य काजल भारती ने बताया कि सड़क पर जलजमाव की समस्या को लेकर वह गंभीर हैं. उसका समाधान हो इसको लेकर वह प्रयास कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है