जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र के लकरमा पंचायत में रोजगार सेवक अरुण कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ नि:शुल्क सेवा की. इस क्रम में पोस्टर चिपका कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि वे अवैध वसूली या बिचौलियों के शिकार ना बनें. विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर चल रहे सर्वे कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कि आवास योजना के सर्वे में किसी को भी एक रुपये नहीं दें. यदि कोई कर्मी पैसे की मांग करता है, तो तुरंत प्रखंड या जिला प्रशासन को सूचित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है