– विद्यालय प्रधान पर लगाया अनियमितता का आरोप
धोरैया. प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय भल्लु में बच्चों की थाली में परोसे जा रहे गुणवत्ता विहीन एमडीएम को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया. रसोईया ने विद्यालय प्रभारी पर आरोप लगाया कि बच्चों को गुणवत्ता विहीन व बिना मीनू भोजन दिया जा रहा है. वो भी बच्चों को भरपेट भोजन नसीब नहीं होता है. ग्रामीण कुंदन कुमार, लक्ष्मण राय, श्याम सुन्दर साह, राजेंद्र कापरी, अजय मंडल, उपेंद्र पासवान, छंगुरी पासवान, जुगेश सिंह, निलेश कुमार सहित ने बताया नये प्रभारी के कार्यकाल में ही बच्चों को घटियां भोजन मिल रहा है वो भी भरपेट नहीं. ना ही भोजन में अंडा दिया जाता है. वहीं विद्यालय में खाना बनाने वाली रसोईया पुनम देवी, सुभद्रा देवी व उषा देवी ने बताया कि 130 से 140 बच्चों के खाना के लिए दो से ढाई किलो सोयाबीन व डेढ़ से दो किलो चना की जरूरत होती है, लेकिन प्रभारी के द्वारा आधा किलो सोयाबीन व ढाई सौ ग्राम चना दिया जाता है. जब प्रभारी से भोजन बनाने के लिए सही मात्रा की मांग करने पर रसोईया को सामान देने को विद्यालय से छुट्टी कर देने की धमकी देते हैं. शिक्षक के इस मनमानी की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा बीइओ को दिया गया.कहते हैं अधिकारी
गुणवत्ता विहीन एमडीएम की जांच एमडीएम आरपी से करायी जायेगी. अनियमितता पाये जाने पर कारवाई की जायेगी.आमोद कुमार, बीइओ धोरैया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है