फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के खेसर पंचायत अंतर्गत मधुबन खेलैनिंया गांव में जर्जर विद्युत तार व आपूर्ति बाधित होने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. मौके पर गांव के पंकज कुमार भट, विवेका चौधरी, रणजीत चौधरी, पंकज झा, मंगन चौधरी आदि ने बताया कि गांव में बिजली तार काफी समय से जर्जर है. इसके कारण यहां अक्सर विद्युत आपूर्ति की समस्या होती रहती है. मामले को लेकर कई बार विभाग से शिकायत की गयी. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की गयी है. जर्जर तार रहने से हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. इसके साथ ही बिजली कट जाने से बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कार्यों में घोर परेशानी होती है. उधर विद्युत आपूर्ति विभाग फुल्लीडुमर के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार पासवान ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर कांवरिया पथ में तैयारी जोरों पर है. मधुबन खेलैनिंया गांव की समस्या से अवगत हूं. जल्द ही समस्या को दूर कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है