कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र दामोदरा पंचायत अंतर्गत विशुपुर गांव में शुक्रवार को खेत में जबरन रास्ता बनाने को लेकर हुए विवाद में गोतिया के ही दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से वृद्ध समेत तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों में 80 वर्षीय वृद्ध गौरी यादव, स्व मुकेश यादव की पत्नी कविता देवी व कांग्रेस यादव का पुत्र लक्ष्मण यादव शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार हुआ. घायलों ने बताया कि गोतिया के ही लोगों द्वारा जबरन खेत में मिट्टी भरकर रास्ता बनाया जा रहा था. इसका विरोध करने पर वृद्ध गौरी यादव को लाठी-डंडे से मारपीट करनी शुरू कर दी. जख्मी गौरी यादव को बचाने पहुंचे कविता देवी व लक्ष्मण यादव के साथ भी मारपीट की गयी. घटना के संबंध में थाना में लिखित आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है