प्रतिनिधि, बौंसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को मतदाता पुनरीक्षण का कार्य प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने किया. जिला निर्वाची पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर निर्वाचक पदाधिकारी कटोरिया विधानसभा सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी रवि प्रकाश ने सभागार भवन में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया. मालूम हो कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य 25 जून 2025 से 26 जुलाई 2025 तक किये जाने का निर्देश दिया गया है. पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के बौंसी प्रखंड अंतर्गत 135 बूथ से 274 बूथ तक के मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र फार्म वितरण करने का कार्य पूरा कर लिया गया है. गणना प्रपत्र की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म लेकर ऑनलाइन करने का कार्य भी तत्परता के साथ किया जा रहा है. घर-घर जाकर मतदाता सूची सत्यापन करने का कार्य भी किया जायेगा. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कटोरिया सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी के ने जल्द से जल्द ऑनलाइन कार्य पूर्ण करने के लिये कहा. सभागार भवन में बीएलओ को ऑनलाइन कार्य की जानकारी दी गयी. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्यामसुंदर कुमार, सीडीपीओ सरिता कुमारी सहित मास्टर ट्रेनर, बीएलओ पर्यवेक्षक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है