बांका. प्रभारी डीएम सह डीडीसी अंजनि कुमार ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया है. जो रथ वोट फोर अर्थ, वोट फोर डेमोक्रेसी के थीम पर विभिन्न प्रखंडों में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगी. मालूम हो जिले में तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत गत 3 जून को की गयी है. जिसका उद्देश्य जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर नागरिकों को मतदान के प्रति प्रेरित करना है. इसको लेकर जिला स्तर पर भी रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता जैसे रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. साथ ही शपथ-ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया. शपथ-ग्रहण के माध्यम से सभी को मतदान का महत्व समझाया गया. उधर इस अभियान के तहत सभी प्रखंडों में साइकिल रैली, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी डिजाइन एवं मतदाता शपथ आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके माध्यम से मतदाता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में जीविका समूह की महिलाएं, सेविकाएं व महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य ने सक्रीय भूमिका निभायी. इस दौरान जीविका की दीदियों के द्वारा रैली, नुक्कड़ नाटक, हस्ताक्षर अभियान, जन संवाद और घर-घर संपर्क जैसी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया. खास यह कि प्रथम बार के मतदाताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र में रखकर संवाद स्थापित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है