नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने की कार्रवाई
बांका. सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी के आरोप में पुलिस टीम ने शनिवार को सदर अस्पताल में कार्यरत वार्ड सहायक एनुल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी मुख्य रूप से सारण छपरा जिला अंतर्गत मांझी थाना क्षेत्र के चेफुल गांव निवासी इदरिश का पुत्र बताया जा रहा है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर एसडीएम राजकुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को सदर अस्पताल से गिरफ्तार किया गया. मामले को लेकर एसडीएम ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपनी पुत्री को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी थी. इलाज के क्रम में महिला अपनी पुत्री को अस्पताल के ओपीडी में बैठाकर आवश्यक कार्य के लिए बाहर चली गयी. इसी क्रम में उक्त वार्ड सहायक ने नाबालिग के साथ छेड़खानी की. पीड़िता के चिल्लाने पर आस-पास मौजूद लोगों ने आरोपी वार्ड सहायक को पकड़ लिया और इसकी सूचना सदर थाना को दी. सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर पुलिस ने दलबल के साथ अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की. जिसमें मामला सही पाया गया. मौके पर पुलिस ने आरोपी वार्ड सहायक को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर पीड़िता की मां के आवेदन पर सदर थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. पुलिस टीम में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पुअनि मंटू कुमार व संगीता कुमारी एवं सअनि विक्टर विश्वास सहित कई पुलिस बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है