23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान की रोपनी के लिए डैम के उच्च स्तरीय नहर में छोड़ा गया पानी

धान की रोपनी के लिए डैम के उच्च स्तरीय नहर में छोड़ा गया पानी

फोटो 25 बौंसी 6. पानी से भरा चांदन डैम बौंसी. जिले के किसानों के धान की रोपनी बेहतर तरीके से हो सके इसके लिए शुक्रवार को चांदन डैम से 50 क्यूसेक पानी उच्च स्तरीय केनाल में छोड़ा गया है. एक अनुमान के मुताबिक इससे बौंसी प्रमंडल के करीब 35000 हेक्टेयर भूमि को पानी मिल पायेगा. लगातार बारिश के साथ चांदन डैम का जलस्तर 500 एकड़ फीट से ज्यादा हो गया है. जिसकी वजह से करीब चार इंच पानी अभी ओवरफ्लो होकर नदी में जा रहा है. यह पानी भी क्षेत्र के किसान प्रयोग कर रहे हैं. मालूम हो कि इसके पूर्व करीब 6 इंच पानी स्पील कर नदी में गिर रहा था. जानकारी हो कि हर वर्ष 25 जुलाई को धान की खेती के लिए चांदन डैम से नहर में पानी छोड़ जाता है. सिंचाई विभाग के अभियंताओं के द्वारा लगातार इस पर नजर भी रखी जा रही है. मालूम हो कि इस बार डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के वजह से यह पूरी तरह भर चुका है. हालांकि इसका जल्द भर जाने का मतलब डैम के जल स्तर में करीब 70 प्रतिशत गाद का जमा होना भी बताया जाता है. डैम का पानी छोड़ने से किसानों को पटवन के लिए यह फायदेमंद साबित होगा. मुख्य कैनाल के साथ-साथ सहायक नहरे में भी डैम का पानी छोड़ा गया है. जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया भी जायेगा. चांदन डैम के पानी से बांका जिले के बौंसी, बाराहाट, रजौन, धोरैया सहित भागलपुर के कुछ प्रखंड के किसान सिंचाई के लिए उपयोग करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel