बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के निमिया पंचायत अंतर्गत चैती गांव में वज्रपात से हुई पशुपालक विजय यादव की मौत मामले में उसकी पत्नी संगीता देवी ने जिलेबिया मोड़ थाना में युडी केस दर्ज करायी है. जिसमें उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मेरे पति विजय यादव दिन के 12 बजे अपनी मवेशी को खोलकर चैती के ही नेमुआ बहियार में चराने के लिए गये थे. जहां करीब 2 बजे एकाएक मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात होने लगी. तभी वज्रपात से ही मेरे पति मूर्छित होकर गिर गये. जिसकी सूचना मिलने के बाद हम लोग वहां पहुंचे और उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर लाये. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है