बाराहाट थाना क्षेत्र के ठाड़ी महुआ गांव से पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रतिनिधि पंजवारा. बाराहाट थाना क्षेत्र के ठाड़ी महुआ गांव से पुलिस ने रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला की पहचान बिंदा देवी के रूप में हुई है, जो वर्ष 2023 में दर्ज मद्य निषेध मामले में वांछित थी. पीएसआई संगीता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिंदा देवी लंबे समय से अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रही थी और उक्त मामले में उसके खिलाफ वारंट जारी था. पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे उसके घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद सोमवार को बिंदा देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है