शंभुगंज. थाना क्षेत्र में आये दिन महिलाओं पर अत्याचार का सिलसिला बढ़ता जा रहा हैं. जहां एक के बाद एक गांव में महिलाओं के साथ हो रहे मारपीट का मामला थाना पहुंच रहा हैं. ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र के भूमिहारा गांव में सामने आया हैं. जानकारी के अनुसार भूमिहारा गांव के बलराम चौधरी की शादी 6 वर्ष पूर्व बांका के दिलीप प्रसाद के पुत्री ममता कुमारी से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. जहां शादी के बाद एक पुत्र और एक पुत्री हुआ. जिसके बाद भी ममता कुमारी को ससुराल में उसके ही देवर, सास, देवरानी और ननद के द्वारा तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था. जब ममता कुमारी ने प्रताड़ित किये जाने का विरोध किया तो उसके साथ देवर मिथुन चौधरी ,सास उषा देवी, देवरानी प्रीति देवी और ननद ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. जबकि महिला के पति बलराम चौधरी प्रदेश में नौकरी करने गये हैं. इस घटना के बाद पीड़िता ममता कुमारी अपने संतान के साथ थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए देवर सास देवरानी और ननद के विरुद्ध पुलिस से शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. वहीं आरोपी मिथुन चौधरी सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है