शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के लाखा गांव में पुरानी विवाद को लेकर दबंगों ने खेत आबाद करने से रोक दिया. जिसका महिलाओं ने विरोध किया तो उसके साथ गाली -गलौज करते हुए मारपीट की गयी. जानकारी के अनुसार लाखा गांव में वीरेंद्र यादव और किशोर यादव के बीच पूर्व से ही विवाद चल रहा था. यह विवाद इस कदर बढ़ गया कि वीरेंद्र यादव के जमीन को ही आबाद करने से रोक दिया. जब शकुना देवी और धारो देवी आदि महिलाओं ने खेत आबाद करने से रोकने का विरोध किया तो दबंग के द्वारा गाली -गलौज करते हुवे मारपीट की गयी. घटना के बाद पीड़िता सकुन देवी पति वीरेंद्र यादव और धारो देवी पति रंजय यादव थाना पहुंचकर गांव के ही सिकंदर यादव, किशोर यादव, राजेश यादव, परमोहन यादव, कंपनी यादव सहित नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दि हैं. जिस पर 10 बीघा जमीन आबाद करने से रोक देने का आरोप लगाया हैं. वहीं आरोपी किशोर यादव, राजेश यादव आदि ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामला पूर्व विवाद से जुड़ा हुआ हैं. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है