पीड़िता महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती कटोरिया.कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत तुलसीवरण गांव में पति व सास से झगड़े के बाद महिला ने गुस्से में चूहा मारने वाली दवा खा ली. कुछ देर बाद ही स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने चंद्रदेव दास की पत्नी बुधनी देवी को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार व सीएचओ सुधीर कुमार शर्मा ने उसका प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार तुलसीवरण गांव में पति व सास की प्रताड़ना से तंग आकर बुधनी देवी ने कटोरिया बाजार से चूहा मारने वाली दवा खरीद कर ले आयी. फिर घर में झगड़े के बाद उक्त जहरीला दवा को घोलकर पी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है