बांका. घरेलू विवाद को लेकर कुनौनी गांव में एक महिला ने चूहा मारने वाली दवा का सेवन कर लिया. जिससे महिला की स्थिति गंभीर हो गयी. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी विजय दास की पत्नी पुष्पा देवी का विवाद उसके घर मे पति से हो गया था. जिसके बाद महिला ने आक्रोश मे आकर घर मे रखा चूहा मारने वाली दवा का सेवन कर लिया. महिला का स्थिति बिगड़ता देखकर परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया. टोटो से गिरकर छात्र हुआ जख्मी बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहरपुर गांव के समीप शनिवार की दोपहर टोटो से गिरकर एक छात्र जख्मी हो गया. जख्मी छात्र का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार सुदशन यादव का पुत्र बालकृष्ण कुमार स्कूल से टोटो से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान घर के समीप टाेटो से जल्द बाजी में उतरने के दौरान वह गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जनता दरबार में पांच मामले का हुआ निष्पादन बांका. सदर थाना परिसर में भूमि संबंधित मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में बांका अंचल के सीओ प्रियंका कुमारी एवं एसआई ब्रजेश कुमार सिंह ने मामले की जांच की. इस दौरान जनता दरबार में पांच मामले का निष्पादन दोनों पक्ष के समक्ष किया गया. जबकि जनता दरबार में पांच नया मामला भी दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है