धोरैया थाना क्षेत्र का मामला धोरैया. थाना क्षेत्र के बारकोप डेरु गांव निवासी विपिन मंडल की पत्नी मनीषा देवी की मौत बिजली करंट से शुक्रवार को हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह घर में पोछा लगा रही थी, इसी दौरान पंखे के खुले तार को बोर्ड में लगाने के क्रम वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी. कुछ देर बाद घर वालों के खोजने पर महिला बेसुध अवस्था में जमीन पर पड़ी मिली. आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया, जहां चिकित्सक डॉक्टर ज्योति राजवार ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के ससुर विजय मंडल ने बताया कि करीब 8 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. उसे एक पुत्र तथा एक पुत्री है. मृतका का पति ठेला चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है. घटना के बाद से ससुर विजय मंडल समेत सास सुनैना देवी का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सीबी दास अस्पताल परिसर पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं सूचना पर धोरैया पुलिस अस्पताल परिसर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है