बेलहर थाना क्षेत्र के लालूनगर गांव का मामला बेलहर. थाना क्षेत्र के लालूनगर गांव की चुनचुन यादव की पत्नी सुनीता देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर 43 दिन पूर्व एक काला रंग की थार गाड़ी के द्वारा जोरदार टक्कर मार देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं अपने पोता के साथ एक टोटो से साहबगंज बाजार जा रही थी, तभी बेलहर ब्लॉक से थोड़ा पहले काला रंग की थार गाड़ी तेज एवं लापरवाही से चलते हुए आया और टोटो में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे टोटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसपर बैठे मैं एवं अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. मेरी सिर फट जाने एवं कमर में चोट लग जाने के कारण मेरी इलाज भागलपुर मायागंज अस्पताल में चल रहा था. हालांकि मौके पर उस समय पुलिस ने पहुंचकर थार गाड़ी को जब्त कर लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है