पुलिस ने मृतका का मोबाइल किया बरामद, खेसर थाना क्षेत्र के लंबा मैदान गांव की है घटना
फुल्लीडुमर. गत शनिवार की आधी रात को अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. यह घटना खेसर थाना क्षेत्र के लंबा मैदान गांव की है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी पप्पू यादव की पत्नी कंचन देवी (40) की तेज धार हथियार से सिर व गले पर वार कर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि गत शनिवार की रात मृतक महिला अपनी एक नाबालिग पुत्री काजल कुमारी के साथ घर में अलग-अलग कमरे में सोयी हुई थी. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर पहले महिला के साथ मारपीट की, फिर धारदार हथियार से सिर व गले पर प्रहार कर हत्या कर वहां से फरार हो गये. रविवार की सुबह जगने के बाद मृतका की नाबालिग पुत्री अपनी मां के कमरे में गयी तो देखा कि मृत अवस्था में उनकी मां खून से लथपथ पड़ी हुई है. पुत्री के द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी और मामले की सूचना खेसर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बालवीर विलक्षण दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी में जुट गये. एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की. मृतका के गले में साड़ी लपेटा हुआ था और उनके गले व सिर पर जख्म के निशान थे. मौके पर एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर पड़े मृतका के खून का सैंपल कलेक्ट किया. साथ ही गांव के समीप सहरोई नदी से मृतका का मोबाइल भी बरामद हुआ है. एफएसएल टीम में पवन प्रज्ञा दीक्षित व आकांक्षा दीक्षित शामिल थे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के द्वारा फिलहाल कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.पति व पुत्र करते हैं मजदूरी
मृतक महिला के पति पप्पू यादव एवं इकलौता पुत्र दिलखुश कुमार घटना के वक्त घर में नहीं थे. ग्रामीणों ने बताया कि पति पिछले एक साल से पंजाब अमृतसर में रहकर मजदूरी करता है. वहीं उनका पुत्र दिलखुश कुमार यादव भी विगत तीन-चार माह पहले सिकंदराबाद मजदूरी करने चला गया है. मृतका घर में अपनी नाबालिग पुत्री के साथ रहती थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि पति व पुत्र के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उधर घटना के बाद मृतका के मायके शंभुगंज थाना के जोगी बग्घा गांव से मृतका का भाई एवं अन्य परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है