सरकारी सहयोग के अभाव में केंद्र संचालन में हो रही परेशानी प्रतिनिधि, कटोरिया/जयपुर कटोरिया प्रखंड के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लकरामा पंचायत के तेतरिया चौक पर पिछले तीन सालों से महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का संचालन हो रहा है. जहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सुदूरवर्ती इलाकों की महिलाएं आत्मनिर्भर भी हो रही हैं. भगवान श्री नारायण सेवा संस्थान ट्रस्ट नारायणपुर से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को लगभग पचहत्तर प्रतिशत अनुदान पर सिलाई मशीन भी प्रदान की जाती है. अब तक यहां लगभग चालीस प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन दिया जा चुका है. इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा व सचिव संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि गत 10 अप्रैल 2022 को ही महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया गया है. तभी से अनवरत प्रशिक्षण का कार्य संचालित हो रहा है. लेकिन सरकारी सहयोग के अभाव में प्रशिक्षण केंद्र को नियमित रखने में काफी कठिनाई हो रही है. वर्तमान में इस प्रशिक्षण केंद्र में लगभग तीन सौ महिलाएं नामांकित हैं. जिसे न्यूनतम शुल्क यानि मात्र दो सौ पचपन रूपये में ही तीन माह का प्रशिक्षण कोर्स दिया जा रहा है. यहां जयपुर, तेतरिया, कुरूमटांड, सलैया, लकरामा, ढेबरमोह, कानीमोह, रसोईया, मुकुंदा, टेंगरिया आदि गांवों की महिलाएं सिलाई का प्रशिक्षण लेने पहुंचती हैं. जिसमें अधिकांश प्रशिक्षणार्थी आदिवासी कोटि की हैं. संस्था की कोषाध्यक्ष कल्पना देवी द्वारा महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण केंद्र से सिलाई की ट्रेनिंग लेने वाले प्रतिभागियों में निमिया देवी, मनीषा कुमारी, रंजीता हैंब्रम, बहादी हांसदा, उर्मिला हांसदा, अनिता मरांडी, मीरा देवी, आशा देवी, बहामुनि हांसदा आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है