21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, सामाजिक भागीदारी व नेतृत्व क्षमता पर दिया बल

प्रखंड के जमदाहा पंचायत अंतर्गत जमुआ गांव में शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ.

जमदाहा पंचायत के जमुआ गांव में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित

कटोरिया. प्रखंड के जमदाहा पंचायत अंतर्गत जमुआ गांव में शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं का सशक्तिकरण, सामाजिक भागीदारी व नेतृत्व क्षमता को सुदृढ़ करना रहा. महिला संवाद कार्यक्रम में जिला अग्रणी प्रबंधक कुमलेश कुमार शर्मा, आरसेटी निदेशक डीसी नंदी, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अभिषेक कुमार व बीपीएम देवेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लेकर उपस्थित महिलाओं को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया. इस कार्यक्रम में जीविका से जुड़ी व गैर-जुड़ी हुई महिलाओं ने काफी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया. उपस्थित महिलाओं ने अपने अनुभव, समस्याएं व समाधान साझा किए. जमुआ गांव में आयोजित महिला संवाद का मुख्य उद्देश्य था कि महिलाओं को एक साझा मंच प्रदान किया जाए, जहां वे अपनी आवाज नीति-निर्माताओं तक पहुंचा सकें. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं तक महिलाओं की पहुंच, घरेलू हिंसा से संबंधित कानूनों की जानकारी, स्वरोजगार व महिला स्वयं सहायता समूहों की भूमिका, पंचायतों में महिला नेतृत्व के समक्ष चुनौतियां व अवसर आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. जिला अग्रणी प्रबंधक कुमलेश शर्मा ने कहा कि कटोरिया प्रखंड के गांवों में महिलाएं आज जागरूकता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम इस परिवर्तन को गति देने में सहायक है. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने गांवों व पंचायतों में महिला जागरूकता व सशक्तिकरण के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगी. जमुआ गांव में आयोजित यह कार्यक्रम एक सामाजिक जागरूकता आंदोलन की शुरुआत है, जो ग्रामीण महिलाओं की आवाज को समाज की मुख्यधारा में लाने का एक अहम प्रयास सिद्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel