पंजवारा.
बाराहाट प्रखंड में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रशासनिक सक्रियता तेज हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को भी प्रखंड मुख्यालय कार्यालय खुला रहेगा, ताकि मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने या संशोधन कराने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो. बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि वे रविवार को अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के आलोक में यह फैसला लिया गया है ताकि पुनरीक्षण कार्य में तेजी लायी जा सके और अधिक से अधिक लोगों को इस प्रक्रिया में जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सुधार एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर कोई कर्मचारी आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने आमजनों से अपील किया है कि वे निर्धारित तिथि में अपने वोटर कार्ड से संबंधित कार्यों को पूरा कर लें, ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है