सफाई कर्मियों ने डीएम से लगायी थी न्याय की गुहार, जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
अमरपुर. नगर पंचायत में विगत 15 दिनों से जारी हड़ताल मंगलवार को श्रम अधीक्षक निखिल कुमार रंजन की पहल पर समाप्त हो गयी. हड़ताली सफाई कर्मी मंगलवार को डीएम अंशुल कुमार से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगायी. डीएम ने मामले में संज्ञान लेते हुए श्रम अधीक्षक निर्देशित किया. जिसके बाद शाम में श्रम अधीक्षक बांका, फुल्लीडुमर के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार तथा प्रखंड के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी राहुल कुमार नपं कार्यालय पहुंच कर सफाई संवेदक के कर्मियों से पूछताछ की. श्रम अधीक्षक ने बताया कि सफाई मजदूरों का आरोप था कि उन्हें संवेदक के द्वारा पीएफ राशि का भुगतान या साक्ष्य नहीं दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी प्रतिदिन 424 रुपये देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मजदूरों को सरकारी नियमानुसार आठ घंटे ड्यूटी करना अनिवार्य है. सभी मजदूरों ने आठ घंटे ड्यूटी करने की अपनी-अपनी सहमति देते हुए हड़ताल समाप्त कर दिया. श्रम अधीक्षक ने बताया कि सफाई संवेदक के कर्मियों को ससमय पीएफ राशि मजदूरों के खाते में जमा करने निर्देश दिया गया है. साथ ही पूर्व में कटौती की गयी पीएफ राशि का जांच की जा रहा है. मालूम हो कि विगत 14 मई से सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे हुए थे. हड़ताल समाप्ति के बाद सभी सफाई कर्मी काफी उत्साहित दिखे. इस मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, नाजीर दीपक कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है