अमरपुर. थाना क्षेत्र के दौना गांव में सोमवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युसुफ का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. जख्मी ने बताया कि उन्होंने गांव के ही सब्बीर उर्फ सनजुम से पांच हजार रुपये कर्ज के रूप में लिया था. सोमवार की सुबह सनजुम के परिजन जियाबुल उनके घर पर आकर पैसे का तगादा करने लगा. जब उन्होंने दो दिन के बाद पैसे देने की बात कही तो मोजियाबुल, गुलफराज, गुल्फो, सलाउद्दीन अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर उन्हें गाली-गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी व डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया है कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है