शंभुगंज. सरकार एक तरफ बाल विवाह रोकने के लिये बाल-विवाह उन्मूलन अभियान चला रही हैं. लोगों को बाल विवाह नहीं करने को लेकर जागरुक किया जा रहा हैं ताकि बाल-विवाह ना हो, उसके बावजूद प्रेम-प्रसंग के एक मामले में युवक ने ना कि सिर्फ नाबालिग छात्रा को घर से भगाकर अपने गांव ले आया, बल्कि युवक के परिजनों ने दोनों की मंदिर में शादी भी करा दी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जानकारी के अनुसार शंभुगंज थाना क्षेत्र के नाबालिग लड़की जो कि इंटर की पढ़ाई कर रहे थे. जिसको चमेलीचक गांव के युवक राकेश दास ने पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसे घर से लेकर भागकर अपने गांव चमेलीचक चला आया. जिसके बाद युवक के परिजनों ने नाबालिक लड़की रहने के बाबजुद दोनों की शादी गांव के ही मंदिर में करा दिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद नाबालिग लड़की की मां अपने घर पर पहुंची और फिर मामले की शिकायत करने ग्राम कचहरी के सरपंच के पास गयी. लेकिन ग्राम कचहरी के सरपंच ने भी इस मामले में फैसला करने पर हाथ खड़ा कर दिया. पीड़ित परिजनों को थाना भेज दिया. इधर लड़की के परिजनों ने बताया कि मामले को लेकर वह बांका एसपी और डीआईजी भागलपुर से मिलकर घटना की लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है