22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथ टूटा, काम छूटा और टूट गया मनोबल, आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Banka News: कटोरिया बाजार के रामनगर मुहल्ला में आर्थिक तंगी से जूझ रहे 45 वर्षीय दिनेश राम ने आत्महत्या कर ली. वह पिकअप वैन ड्राइवर था और पिछले छह माह से बेरोजगार था. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को सांत्वना दी.

दीपक कुमार/बांका/बिहार: जिले के कटोरिया बाजार के रामनगर (कहारटोली) मुहल्ला में आर्थिक तंगी से जूझ रहे तनावग्रस्त एक युवक ने बुधवार की दोपहर अपने घर के कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत युवक की पहचान नकुल राम के 45 वर्षीय पुत्र दिनेश राम उर्फ दीना राम के रूप में हुई है. 

बेटी की शादी के बाद शुरू हुई आर्थिक तंगी 

मृतक पिकअप वैन में ड्राइवर का काम करके अपने घर-परिवार का भरण पोषण करता था. कुछ दिनों पहले ही उसने अपने हिससे की कुछ जमीन बेचकर एक पुत्री लाडली कुमारी की शादी की थी.  करीब छह माह पहले हाथ टूट जाने के कारण वह घर पर बैठा रह रहा था. आर्थिक तंगी के कारण वह काफी तनाव में रह रहा था. बुधवार की दोपहर में उसने घर के कमरे की लाइट बंदकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 

Also read: ग्यारहवीं में पढ़ रही छात्रा की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया

परिवार में मचा कोहराम 

इस घटना को लेकर मृतक के पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी मीना देवी दहाड़ मारकर विलाप करने लगी. पुत्र रिशु कुमार, पुत्री लाडली देवी व रिया कुमारी के अलावा पिता नकुल राम, भाई राजू राम, टुन्नी राम, पप्पू राम, उदेश्वर राम आदि का रो-रोकर बुरा हाल रहा. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मंटु सिंह के अलावा राजेश कुमार उर्फ रिंकू गुप्ता, सौरभ सिंहा आदि ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel