बांका. बांका-बेलहर मुख्य मार्ग पर विषहारा चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति की पहचान सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सोहराब हुसैन के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बाइक लेकर पोखरिया की ओर से आ रहा था. इसी क्रम में उक्त चौक के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें सोहराब हुसैन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि घटना स्थल के समीप गश्ती के दौरान मौजूद 112 के पुलिस पदाधिकारी ने आनन-फानन में जख्मी व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से टोटो पर सवार कर उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल में जमा हो गये, जहां शव को देख परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे. बताया जा रहा है कि मृतक युवक पेशा से चालक है, जो मुर्गा को जिलेभर के विभिन्न दुकान में जाकर सप्लाई करने का काम करता था. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है, जबकि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है