शंभुगंज. शंभुगंज-इंग्लिशमोड़ मुख्य मार्ग पर रूदपैय गांव मोड़ के समीप टोटो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में रुदपैय निवासी धीरज कुमार जख्मी हो गया. जख्मी धीरज को परिजन सीएचसी शंभुगंज ले गये, जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार करने के बाद भागलपुर रेफर कर दिया. धीरज महथुडीह गांव में काम करने के बाद पैसा लेने गया था. वहां से फिर वह कर्णपुर गांव बाइक से जा रहा था. धीरज कुमार पेंटिंग का काम करता है. कर्णपुर आने के दौरान रूदपैय मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार टोटो से बाइक टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और टोटो भी पलट गया. घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना घायल धीरज के परिजनों को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है