Bihar Crime News: बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक युवक का शव खेत में मिला. युवक की हत्या तेजाब डालकर की गयी है. मृतक की पहचान शेरपुर वार्ड-10 निवासी कन्हैया राम उर्फ रमेश राम के रूप में की गयी. मृतक का शव शनिवार को गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप एक खेत में मिला है. परिजनों के अनुसार कन्हैया 23 जुलाई को शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे थे.
शौच के लिए घर से निकला था मृतक
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव की है. शेरपुर वार्ड-10 निवासी कन्हैया राम उर्फ रमेश राम की तेजाब डालकर हत्या कर दी गई. परिजनों के अनुसार कन्हैया 23 जुलाई को शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे थे.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
भगवानपुर थानाध्यक्ष ने इस बारे में बताया है कि मृतक के चेहरे पर तेजाब के जख्म हैं और शव के पास एक लोटा भी बरामद हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है. इसके साथ ही अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. इस घटना से शेरपुर गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी और दहशत का माहौल है.
Also Read: Bihar Crime: गया जी में बेहोश युवती के साथ एंबुलेंस में दुष्कर्म, ड्राइवर और टेक्नीशियन गिरफ्तार