22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पोखरे में डूबने से युवक की मौत, रातभर चली खोजबीन के बाद सुबह मिला शव

Bihar News: बिहार के बेतिया जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार रात दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय युवक पिंटू कुमार की पोखरे में डूबने से मौत हो गई. शौच के लिए निकले पिंटू का शव रातभर की तलाश के बाद सोमवार सुबह पोखरे से बरामद हुआ.

Bihar News: बिहार के बेतिया जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीकरी बहुरिया गांव में रविवार की रात एक हृदयविदारक हादसा सामने आया. शौच के लिए घर से निकले 28 वर्षीय युवक पिंटू कुमार की पोखरे में डूबने से मौत हो गई. वह रात करीब आठ बजे घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.

पोखरे में घंटों तलाश के बाद मिला शव, गांव में पसरा मातम

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. रातभर पुलिस की मौजूदगी में शव की तलाश चलती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली. सोमवार सुबह छह बजे फिर से खोजबीन शुरू हुई. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को पोखरे से बाहर निकाला गया. पिंटू का शव पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया.

सवालों के घेरे में हादसा, पुलिस जांच में जुटी

पिंटू कुमार अनूप पटेल का पुत्र था और दो भाइयों में बड़ा था. गांववालों ने बताया कि वह अपने एक मित्र के साथ शौच के लिए गया था, लेकिन यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका कि वह पोखरे में कैसे गिरा. पुलिस ने आशंका जताई है कि फिसलन के कारण हादसा हुआ होगा, मगर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: बिहार से गुजरात कमाने गया था युवक, फैक्ट्री में लोहे के नीचे दबकर मौत

परिवार में मचा कोहराम, प्रशासन से मदद की गुहार

पिंटू परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उसकी मौत ने पूरे घर को गहरे संकट में डाल दिया है. परिजन लगातार रो-रोकर बेहोश हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel