Bihar News: बिहार के बेतिया जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीकरी बहुरिया गांव में रविवार की रात एक हृदयविदारक हादसा सामने आया. शौच के लिए घर से निकले 28 वर्षीय युवक पिंटू कुमार की पोखरे में डूबने से मौत हो गई. वह रात करीब आठ बजे घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.
पोखरे में घंटों तलाश के बाद मिला शव, गांव में पसरा मातम
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. रातभर पुलिस की मौजूदगी में शव की तलाश चलती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली. सोमवार सुबह छह बजे फिर से खोजबीन शुरू हुई. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को पोखरे से बाहर निकाला गया. पिंटू का शव पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया.
सवालों के घेरे में हादसा, पुलिस जांच में जुटी
पिंटू कुमार अनूप पटेल का पुत्र था और दो भाइयों में बड़ा था. गांववालों ने बताया कि वह अपने एक मित्र के साथ शौच के लिए गया था, लेकिन यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका कि वह पोखरे में कैसे गिरा. पुलिस ने आशंका जताई है कि फिसलन के कारण हादसा हुआ होगा, मगर पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Also Read: बिहार से गुजरात कमाने गया था युवक, फैक्ट्री में लोहे के नीचे दबकर मौत
परिवार में मचा कोहराम, प्रशासन से मदद की गुहार
पिंटू परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उसकी मौत ने पूरे घर को गहरे संकट में डाल दिया है. परिजन लगातार रो-रोकर बेहोश हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.