23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: भूमि विवाद में हुई थी रामदेव की हत्या, रेस्टोरेंट मालिक समेत तीन गिरफ्तार

Bihar Crime: बेतिया में छह जून की रात 11:30 बजे रामदेव राम की हत्या बरवत सेना स्थित रेस्टोरेंट से कुछ दूरी पर चाकू गोद कर कर दी गई थी. रामदेव राम हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट मालिक ने इस हत्या की पटकथा तैयार की थी.

Bihar Crime: बेतिया स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना निवासी रामदेव राम हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट के मालिक समेत तीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि भूमि विवाद को लेकर रेस्टोरेंट मालिक ने इस हत्या की पटकथा तैयार की थी और पेशेवर अपराधियों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिलाया था. पुलिस घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली है.

रेस्टोरेंट मालिक पर हत्या करवाने का आरोप

रेस्टोरेंट मालिक रविंद्र कुमार सिंह जनसुराज के नेता हैं. एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि नगर के हरिवाटिका पोखरा निवासी एक रेस्टोरेंट के मालिक रविंद्र कुमार सिंह, मुफस्सिल के पर्वतिया टोला निवासी मनु यादव व नवलपुर थाना क्षेत्र के सिसवा भूमिहार (हाल मोकाम आईटीआई जयप्रकाश नगर) निवासी अखिलेश राम को गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. हत्या की साजिश रविंद्र कुमार सिंह व परवतिया टोला के अमर यादव उर्फ शिकारी यादव ने मिलकर रेस्टोरेंट में रचा था.

भूमि का विवाद को लेकर की गयी हत्या

अमर यादव उर्फ शिकारी यादव ने परवतिया टोला के धोनी यादव, मनु यादव, चरगाहा के दिनेश पटेल, बेलबाग चरगाहा के सुजीत पटेल, आईटीआई जयप्रकाश नगर के अखिलेश राम को अपने रेस्टोरेंट में बुलाकर पूरी साजिश रची थी. फिर चाकू मार रामदेव राम की हत्या कर दी गई थी. बताया जाता है कि गांव के कुछ लोगों के बीच पूर्व से भूमि का विवाद था. बाद में यह भूमि रेस्टोरेंट के मालिक ने ले लिया. उन्होंने इसमें से कुछ जमीन रामदेव राम को देने का आश्वासन दिया था. रामदेव राम के पहल पर विवाद खत्म हुआ था. बाद में उन्होंने जमीन देने से बचने के लिए रामदेव राम को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

बदमाशों का आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों का आपराधिक इतिहास है. अमर यादव उर्फ शिकारी यादव के खिलाफ मुफस्सिल थाना में वर्ष 2019 व वर्ष 2023 में आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं. धोनी यादव व मनु यादव के खिलाफ वर्ष 2024 में मुफस्सिल थाना में अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है. बता दें कि छह जून की रात 11:30 बजे रामदेव राम की हत्या बरवत सेना स्थित रेस्टोरेंट से कुछ दूरी पर चाकू गोद कर कर दी गई थी. रामदेव राम रेस्टोरेंट में आयोजित मटकोर का खाना खाकर साइकिल से घर लौट रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में रामदेव राम के पुत्र ने अपने ही गांव के मुन्ना देवान समेत पांच के खिलाफ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना के बाद पुलिस मुन्ना देवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी थी. एसपी ने कहा कि हत्याकांड के उद्वभेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Also Read: Bihar Crime: मधुबनी में दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या, आरोपित पति समेत चार को जेल

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel