23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में परिवहन विभाग के अफसर पर जानलेवा हमला, ओवरलोड जांच के दौरान ESI को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Bihar News: बगहा में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए ओवरलोड ट्रकों की जांच कर रहे परिवहन विभाग के अधिकारी पर सरेआम हमला कर दिया गया. ESI सत्येंद्र रजक को वाहन चालकों और भीड़ ने पीट-पीटकर घायल कर दिया. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Bihar News: बिहार के बेतिया जिला के बगहा में ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे परिवहन विभाग के अफसर पर भीड़ ने सरेआम हमला कर दिया. यह हमला नौरंगिया थाना क्षेत्र के मदनपुर मोड़ के पास उस वक्त हुआ, जब प्रवर्तन अवर निरीक्षक (ESI) सत्येंद्र कुमार रजक ओवरलोड ट्रकों की जांच कर रहे थे. आरोप है कि कई वाहन मालिकों और चालकों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि अफसर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

वीडियो वायरल, अफसर पर लात-घूंसे और गालियों की बौछार

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह अफसर सत्येंद्र कुमार रजक को सड़क किनारे घेरकर पीटा जा रहा है. हमलावरों ने उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए गंभीर बदसलूकी की. वीडियो में अफसर जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं, जबकि भीड़ लगातार उन पर लात-घूंसे और गालियों की बौछार कर रही है.

ओवरलोड जांच पर भड़के वाहन चालक

हमले के बाद आरोपियों ने अफसर पर अवैध वसूली का आरोप भी लगाया. उनका कहना था कि जांच के नाम पर मनमानी की जा रही थी. हालांकि इस दावे की अभी पुष्टि नहीं हुई है. अफसर का कहना है कि वे विभागीय आदेश पर नियमित जांच कर रहे थे और उन्हें निशाना बनाकर हमला किया गया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच में जुटी प्रशासनिक टीम

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. नौरंगिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बगहा SDO और DSP की निगरानी में जांच शुरू कर दी गई है. विभागीय स्तर पर भी रिपोर्ट तलब की गई है.

Also Read: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने जताया शोक, जांच की उठाई मांग

सिस्टम पर सवाल, सुरक्षा पर उठे गंभीर प्रश्न

इस घटना ने अफसरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाईवे पर खुलेआम अफसर के साथ हुई मारपीट ने न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि ये भी दर्शाता है कि ओवरलोडिंग माफिया किस हद तक सिस्टम को चुनौती दे रहे हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel