Election Express Video: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम मंगलवार को नरकटियागंज विधानसभा पहुंची, जहां पर नरकटियागंज विधानसभा के चौक चौराहों पर लोगों से चर्चा की. फल विक्रेता मुस्लिम ने कहा कि क्षेत्र में विकास हुआ है, सड़कें बनी हैं. रिजवान ने भी सड़क निर्माण और विकास कार्यों की सराहना की. सुरेश ठाकुर ने बताया कि बिजली की उपलब्धता अच्छी है और दवा-इलाज की सुविधा भी मिल रही है. हालांकि, कई ग्रामीणों ने समस्याएं भी गिनायीं. मुन्ना पासवान ने जल निकासी की खराब व्यवस्था का जिक्र किया और बताया कि बारिश में जलभराव की समस्या रहती है. वहीं कुछ लोगों ने ग्रमीण क्षेत्रों में जर्जर सड़क होने की बात भी कही.
सफाई व्यवस्था पर भी असंतोष जताया
अमरेश कुमार ने शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले. अनूप ने नदी के तेज कटाव की समस्या उठायी, जिससे पूरा गांव परेशान है. उन्होंने सरकार से इस पर ध्यान देने की अपील की. अवधेश साह ने कहा कि विकास तो हुआ है, लेकिन अभी और प्रयास की जरूरत है. ग्रामीणों की बातों से साफ है कि विकास के कुछ काम हुए हैं, लेकिन जल निकासी, रोजगार व नदी के कटाव जैसे मुद्दों पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.
भ्रष्टाचार व सुविधाओं की कमी पर भड़के लोग
प्रभात खबर की इलेक्शन एक्सप्रेस नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के पोखरा चौक पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने विकास व समस्याओं पर खुलकर चर्चा की. सामाजिक कार्यकर्ता गुलरेज अख्तर ने सड़क, सुरक्षा, शिक्षा व रोजगार पर और काम करने की जरूरत पर जोर दिया. महंगाई की समस्या व रेल सुविधाओं की कमी का जिक्र किया. गुलरेज ने बताया कि पहले नरकटियागंज में लोको शेड था, लेकिन अब वंदे भारत जैसी ट्रेन की सुविधा तक नहीं है. उन्होंने जाति-धर्म की राजनीति पर भी रोक लगाने की मांग की.
स्वच्छता और नल-जल की गंभीर समस्या
अंकित तिवारी ने सड़क, स्वच्छता व नल-जल की समस्याओं को उठाया. उन्होंने मंदिर की करोड़ों की जमीन चोरी व पंचायत सरकार भवन निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. अंकित ने कहा कि सरकार फंड तो देती है, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण विकास कार्य ठप हैं. प्रिंस ने अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर नाराजगी जतायी. कहा कि अस्पताल तो है, लेकिन सुविधाओं का अभाव है. टुन्ना मियां ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य में काम करने की जरूरत है. हालत यह है कि बिना रिश्वत दिये अंचल में कोई काम नहीं होता है. दाखिल खारिज में तो भारी उगाही होती है.
दिन में नहीं रात में मिल रही खाद, मुंहमांगी है कीमत
प्रभात खबर की इलेक्शन एक्सप्रेस हरदिया चौक पहुंची, जहां ग्रामीणों ने समस्याओं व विकास पर खुलकर बात की. प्रभु राउत ने नल जल की सुविधा न होने व खाद की कालाबाजारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि अधिक पैसे देने के बावजूद खाद नहीं मिलती, रात में चोरी-छिपे बिक्री होती है. सिंचाई व्यवस्था की भी भारी कमी है. जहीर आलम ने खाद की किल्लत पर नाराजगी जतायी, कहा कि एक बोरा खाद रात में ब्लैक में मिला, जो पर्याप्त नहीं है.
खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान
संजय उपाध्याय ने क्षेत्र में विकास कार्य की कमी पर गुस्सा जताया और जनसुराज को विकल्प बताया. उन्होंने विधायक की अनुपस्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आते ही वे अब दिखने लगी हैं. मौसम कुमार ने माना कि कुछ विकास कार्य हुए हैं, लेकिन बेरोजगारी दूर करना किसी भी सरकार के लिए असंभव है. मुरारी मिश्रा ने शहर में नाले के आधे-अधूरे निर्माण की शिकायत की, जिससे जल निकासी प्रभावित है. ग्रामीणों की बातों से साफ है कि खाद की कालाबाजारी, नल-जल, सिंचाई व जल निकासी की समस्याएं प्रमुख हैं.
ग्रामीणों का दर्द, पुल व नाला की कमी बनी मुसीबत
जयमंगलापुर में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया. सोहन पासवान ने बताया कि गांव में पुल न होने से विकास रुका हुआ है. आवास योजना का लाभ नहीं मिला और घर तक जाने का रास्ता भी नहीं है. उन्होंने कहा कि मुखिया, विधायक व सांसद कोई काम नहीं कर रहे. नसीम आलम ने जलभराव की समस्या बतायी, कहा कि बारिश में गांव तालाब बन जाता है. नल जल योजना भी निष्क्रिय है.
मूलभूत सुविधाओं का अभाव
दीपक पटेल ने कहा कि नाला जाम होने से गंदगी फैल रही है और सफाई नहीं हो रही. लक्ष्मण बीन ने नेताओं पर वोट मांगने तक सीमित रहने का आरोप लगाया, कहा कि उन्हें सिर्फ पानी व सड़क चाहिए. कमाकर तो वह परिवार का पालन कर ही रहे हैं. नुरैन आलम ने नल जल की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताते हुए नेताओं से सीधे सवाल करने की बात कही. ग्रामीणों का कहना है कि मूलभूत सुविधाओं का अभाव उनकी जिंदगी को मुश्किल बना रहा है. वे अब नेताओं से ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.
Also Read: भोरे के मुसहरी बाजार में सजी राजनीतिक चौपाल, जनता ने कर दी शिक्षा-स्वास्थ्य समेत इन सवालों की बौछार