Prabhat khabar Election Express Video: बगहा को राजस्व जिला बनाने की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ा है. प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस अभियान के तहत बगहा के अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में आयोजित चौपाल में स्थानीय नेताओं, जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने एक स्वर में बगहा को राजस्व जिला बनाने की मांग का समर्थन किया. चौपाल में विधान पार्षद भीष्म सहनी, जदयू नेता राकेश सिंह, भाजपा नेता सतीश वर्मा, सभापति प्रतिनिधि अमित गुप्ता, राजद नेता आलमगीर रब्बानी, शिक्षाविद् सौरभ स्वतंत्र, विधायक प्रतिनिधि शिपू चौबे, जदयू नेता दयाशंकर सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एके तिवारी, अधिवक्ता फिरोज आलम व जनसुराज की स्मिता चौरसिया सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए.
बगहा को जिले का दर्जा देने मांग
प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा विधानसभा पहुंचा. इस दौरान चौपाल का आयोजन कर जनता के मुद्दों पर चर्चा की गयी. चौपाल में बगहा को जिला बनाने की मांग पर पक्ष-विपक्ष के नेता एकमत दिखे. एनडीए नेताओं ने दावा किया कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में ही बगहा को जिले का दर्जा मिलेगा, जबकि महागठबंधन के नेता आलमगीर रब्बानी और दयानंद द्विवेदी ने अब तक जिला की घोषणा में देरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा. नेताओं का कहना था कि जिला बनने से प्रशासनिक सुगमता बढ़ेगी और विकास को गति मिलेगी.
जनप्रतिनिधियों से लोगों ने पूछा तीखे सवाल
चौपाल में बगहा के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई. लोगों ने कहा कि शहर के गांधीनगर, कैलाशनगर समेत आधे शहर की आबादी गैरमजरूआ भूमि पर बसी है, जिसके कारण लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा. नागरिकों ने इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा, अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों खासकर महिला डॉक्टरों की अनुपस्थिति को लेकर जनप्रतिनिधियों पर तीखे सवाल किये. शहर में बुनियादी सुविधाओं की कमी भी चर्चा का केंद्र रही.
देखें बगहा विधानसभा में लगी चौपाल का पूरा Video
बाढ़, कटाव और सुखाड़ बड़ी समस्या
बस स्टैंड के अभाव व ओवरब्रिज के अत्यधिक ऊंचे व लंबे होने से स्थानीय लोगों को हो रही असुविधा पर नाराजगी जाहिर की गयी. बाढ़, कटाव व सुखाड़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं ने भी लोगों की परेशानियों को बढ़ाया है. ग्रामीण सड़कों की जर्जर स्थिति व यूरिया की कमी जैसे मुद्दों ने किसानों की चिंता को उजागर किया. नवोदय व केंद्रीय विद्यालय जैसे संस्थानों की कमी को लेकर लोगों ने निराशा जतायी. प्रभात खबर की इलेक्शन एक्सप्रेस गाड़ी ने बगहा विधानसभा के मंत्री मार्केट, चौतरवा समेत कई इलाकों का दौरा किया. लोगों ने बगहा के समुचित विकास में कमी, बाढ़ व कटाव और बुनियादी सुविधाओं के अभाव जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.
Also Read: Bihar politics: जीत की तलाश में कांग्रेस की नयी चाल, जमीन पुरानी पर जीत की भूख अब और गहरी