वरीय संवाददाता, भागलपुर
नवगछिया में नवनिर्मित संयुक्त अनुमंडल कार्यालय भवन के पूर्ण विकास के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की गयी है. इसके तहत कार्यालय परिसर में अप्रोच रोड, कैंपस डेवलपमेंट, चारदीवारी, आरटीपीएस काउंटर और वाहन पार्किंग शेड का निर्माण कराया जायेगा. इन सभी कार्यों पर करीब एक करोड़ 48 लाख रुपये खर्च होंगे. इस योजना को आधिकारिक मंजूरी मिल चुकी है और भवन निर्माण विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. विभाग ने कार्य कराने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक एजेंसियों को 6 अगस्त 2025 तक निविदा में भाग लेने की तिथि निर्धारित की है. निविदा 8 अगस्त को खोली जायेगी, जिसके बाद चयनित एजेंसी को कार्य आवंटित कर दिया जायेगा. चयनित एजेंसी को छह महीने के अंदर सभी निर्माण कार्यों को पूरा करना अनिवार्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है